दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई घटना के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा का लंबा आपराधिक इतिहास है. आरोपी के पूर्व बैचमेट ने बताया कि 2013 में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था और 2017 में उसने कॉलेज में छात्रों पर हमला किया था, जिसमें पीड़ितों के वीडियो भी बनाए गए थे.