scorecardresearch
 

'सिंदूर को राजनीतिक हथियार बना रही बीजेपी...', भाजपा की घर-घर सिंदूर बांटने की मुहिम पर भड़की TMC

TMC सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि सिंदूर हिंदू महिलाओं के लिए गहरे आध्यात्मिक महत्व का प्रतीक है. इसका राजनीतिक फायदा उठाना न केवल अपमानजनक है, बल्कि खतरनाक भी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की यह रणनीति माकपा (CPI-M) के पुराने विभाजनकारी तरीकों की याद दिलाती है.

Advertisement
X
TMC ने बीजेपी की घर-घर सिंदूर मुहिम पर निशाना साधा है
TMC ने बीजेपी की घर-घर सिंदूर मुहिम पर निशाना साधा है

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सिंदूर जैसे पवित्र हिंदू प्रतीक को राजनीति में इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया है. TMC ने कहा कि बीजेपी 9 जून को प्रस्तावित ऑपरेशन सिंदूर के तहत देशभर में सिंदूर बांटने की योजना बना रही है, जिसका मकसद चुनावी लाभ और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण है.

TMC सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि सिंदूर हिंदू महिलाओं के लिए गहरे आध्यात्मिक महत्व का प्रतीक है. इसका राजनीतिक फायदा उठाना न केवल अपमानजनक है, बल्कि खतरनाक भी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की यह रणनीति माकपा (CPI-M) के पुराने विभाजनकारी तरीकों की याद दिलाती है. 

इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने BJP पर संस्कृति को सांप्रदायिक रंग देने और बंगाल के मतदाताओं को विभाजित करने का आरोप लगाया.

TMC का कहना है कि BJP का यह सिंदूर वितरण अभियान दरअसल उसके बड़े पोस्ट-इलेक्शन आउटरीच का हिस्सा है, जिसमें मंदिर यात्राएं, प्रतीकात्मक कार्यक्रम और जमीनी स्तर पर जुड़ाव का प्रयास शामिल है. लेकिन टीएमसी ने चेतावनी दी है कि यह सब एक गहरे एजेंडे को छिपाने की कोशिश हो सकती है.

टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि यह संपर्क नहीं, शोरगुल की राजनीति है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल और अन्य राज्यों में कड़ी चुनौती झेल रही BJP अब हताशा में इस तरह की रणनीति अपना रही है.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- तपस सेनगुप्ता)
Live TV

Advertisement
Advertisement