scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में तैनात BSF जवान की ड्यूटी के दौरान सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या की

बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीएसएफ के दो जवानों के बीच ड्यूटी के दौरान विवाद बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप एक जवान ने अपने सहकर्मी पर गोली चला दी. इस गोलीबारी में एक जवान की मौत हो गई. घटना ने बीएसएफ में एकता और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
X
मुर्शिदाबाद में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
मुर्शिदाबाद में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात बीएसएफ (BSF) के दो जवानों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक सहकर्मी ने दूसरे पर गोली चला दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना ड्यूटी के दौरान हुई. 

13 राउंड फायरिंग, पांच गोलियां लगीं

19वीं बटालियन के BSF जवान एसके मिश्रा ने अपने ही साथी पर 13 राउंड फायरिंग की. एसके मिश्रा राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने राइफल को जब्त कर उन्हें शमशेरगंज थाने ने हिरासत में ले लिया है. मृतक जवान की पहचान 38 साल के रतन लाल सिंह के तौर पर हुई है. 

घटना शनिवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट की है. दोनों जवान की तैनाती  धूलियन नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत एक पोस्ट पर थी. ड्यूटी के दौरान दोनों की किसी बात को लेकर अनबन हुई और आरोपी मिश्रा ने अपनी INSAS राइफल से करीब 13 राउंड फायरिंग कर दी. इस हमले में रतन लाल को पांच गोलियां लग गईं. 

जिसके बाद रतन लाल को अनूपनगर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें फिर  जंगीपुर उप-मंडलीय अस्पताल में रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा: पिता-पुत्र हत्या मामले में बंगाल पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट किया दायर

विवाद का कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी

पश्चिम बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था. इस घटना ने बीएसएफ में ही एकता और अनुशासन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मामले की जांच शुरू, FIR दर्ज

अपने सहकर्मी पर गोली चलाने के बाद आरोपी मिश्रा फरार हो गया था. लेकिन, कुछ घंटों बाद पुलिस ने हथियार सहित उसे गिरफ्तार कर लिया. शमशेरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. रविवार को उसे जंगीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement