scorecardresearch
 

'भारत ने युद्ध में शामिल न होकर पाकिस्तान के सामने... ', सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में भारत विरोधी पोस्ट करने पर मिलन शेख नामक युवक को कटवा पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी ने फेसबुक पर लिखा था कि भारत ने पाकिस्तान के सामने हार मान ली है, साथ ही फर्जी तस्वीरें भी पोस्ट कीं. देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर भारत विरोधी भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान मिलन शेख (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दाईहाट के मोकमपारा इलाके का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट करते हुए लिखा था कि 'भारत ने युद्ध में शामिल न होकर पाकिस्तान के सामने हार मान ली है.' इसके साथ ही उसने कथित रूप से युद्धग्रस्त क्षेत्रों की फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीरें भी साझा कीं, जिससे लोगों को गुमराह करने और भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश की गई.

यह भी पढ़ें: 45 साल से पश्चिम बंगाल में रह रही थी पाकिस्तानी महिला, पुलिस रिकॉर्ड में थी 'लापता', गिरफ्तार हुई तो खुल राज

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. कटवा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने रविवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 149, 152, 196, 197, 299, 252, 255 BNSS के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल

इन धाराओं में देशद्रोह, राष्ट्र विरोधी भड़काऊ बयान, देश की संप्रभुता को कमजोर करने और सेना के मनोबल को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. सोमवार को आरोपी को कटवा उपजिला न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस ने सात दिनों की हिरासत की मांग की, लेकिन अदालत ने आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

अनजाने में गलती से कर दी थी पोस्ट

उल्लेखनीय है कि अदालत में कोई भी वकील आरोपी की ओर से बचाव के लिए सामने नहीं आया, जिससे सामाजिक आक्रोश का स्तर स्पष्ट हुआ. मिलन शेख ने पुलिस को बताया कि उसने यह पोस्ट अनजाने में गलती से कर दी थी, लेकिन पुलिस इसे गंभीर साजिश के तौर पर जांच रही है. पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement