पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना की एक युवती के साथ हुई क्रूरता ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. आरोप है कि युवती को एक मां-बेटे की जोड़ी ने अश्लील वीडियो शूट करने और बार डांसर बनने के लिए मजबूर किया और इनकार करने पर उसे छह महीने तक बंधक बनाकर यातनाएं दी गईं. पीड़िता इस वक्त अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
कैसे फंसी युवती?
पीड़िता पहले एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी. वहीं उसकी मुलाकात आरियन खान नाम के युवक से हुई, जो हावड़ा जिले का निवासी है. आरियन ने उसे बेहतर वेतन वाली नौकरी का झांसा देकर हावड़ा बुलाया. पीड़िता जब हावड़ा के डोमजुड़ इलाके में स्थित आरियन के फ्लैट में पहुंची, तो उसे जबरन वहीं कैद कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: हावड़ा में दिल दहला देने वाला हादसा... तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, 3 की मौत
बार डांसर और पोर्न शूट का दबाव
पीड़िता के परिवार ने बताया कि आरियन और उसकी मां स्वेता खान (स्थानीय नाम फुलतुषी बेगम) ने युवती पर अश्लील वीडियो शूट करने और बार डांसर का काम करने का दबाव बनाया. जब उसने इनकार किया, तो मां-बेटे ने उसे लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया. पीड़िता के हाथ-पैर, दांत तक तोड़ दिए गए. खाने तक से वंचित कर दिया गया. आरोप यह भी है कि उसे अनजान लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया और इनकार करने पर उसकी निजता तक को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई.
यातना की हदें पार
पीड़िता के शरीर पर सिगरेट से जलाने के निशान हैं. पीड़िता ने कहा, उन्होंने मुझे लोहे की रॉड से मारा, ग्रोइन पर भी मारा, मेरी हड्डियां तोड़ दीं. मुझे पांच महीने तक टॉर्चर किया गया. अब Sagor Dutta Medical College & Hospital में भर्ती पीड़िता जीवन के लिए संघर्ष कर रही है.
कैसे भागी और सामने आई सच्चाई?
कई महीनों तक अत्याचार सहने के बाद युवती किसी तरह फ्लैट से भागने में सफल रही और परिजनों से संपर्क किया. परिजनों ने तुरंत खरदह पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डोमजुड़ स्थित आरोपियों के फ्लैट पर छापा मारा, लेकिन आरियन और उसकी मां वहां से फरार पाए गए.
इस जघन्य अपराध का हो उदाहरणीय दंड
पीड़िता की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी आरियन की मां स्वेता खान ही सबसे अधिक अत्याचार करती थी. उन्होंने मांग की है कि इस जघन्य कांड के लिए ऐसी सजा दी जाए जो पूरे समाज के लिए उदाहरण बने.
इसारा एंटरटेनमेंट की आड़ में पोर्न रैकेट?
सूत्रों का दावा है कि मां-बेटे की जोड़ी ने "इसारा एंटरटेनमेंट" नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था, जिसके यूट्यूब चैनल पर पिछले चार वर्षों में केवल 11 म्यूजिक वीडियो ही अपलोड हुए. इससे संदेह गहरा रहा है कि इस प्रोडक्शन हाउस की आड़ में अश्लील फिल्मों का रैकेट चलाया जा रहा था.
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरियन और स्वेता काफी प्रभावशाली थे और जो भी उनका विरोध करता, उस पर झूठे मुकदमे दर्ज करा देते थे. इलाके में फुलतुषी बेगम (स्वेता) पहले से ही एक बार डांसर के तौर पर जानी जाती थी.
पुलिस की जांच जारी
खरदह और डोमजुड़ पुलिस की टीम ने शनिवार को संयुक्त छापेमारी की, लेकिन आरोपी अभी तक पकड़ से बाहर हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में दर्ज एफआईआर के तहत कई संगीन धाराएं जोड़ी गई हैं, जिनमें बंधक बनाना, बल प्रयोग, यौन उत्पीड़न और हत्या का प्रयास शामिल हैं.