पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा रविवार रात बगनान के पास हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक एक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. मृतकों में दो किशोर शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में माध्यमिक परीक्षा पास की थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, हादसा बगनान अस्पताल के पास हुआ. मनोज घोष (30), रितेश घोष (16) और राकेश मंडल (16) नामक तीनों युवक एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. रविवार रात जब वे लौट रहे थे, तब उनकी बाइक बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीनों युवक बाइक से गिरकर झाड़ियों में जा गिरे.
यह भी पढ़ें: हावड़ा में पुलिस अधिकारी को लगी गोली, हमले के समय साथ में थी एक महिला
स्थानीय लोगों को सोमवार सुबह घटना का पता चला, जब उन्होंने झाड़ियों में तीनों के शव पड़े देखे. तुरंत पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. बाइक का संतुलन खोने के बाद वाहन पेड़ से टकराया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सबसे मार्मिक बात यह है कि रितेश और राकेश ने शुक्रवार को घोषित माध्यमिक परीक्षा के परिणामों में सफलता पाई थी. उनका उज्जवल भविष्य अभी शुरू ही हुआ था कि यह हादसा उनके जीवन को समय से पहले ही समाप्त कर गया. स्थानीय लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं और परिवारों में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.