scorecardresearch
 

कोलकाता एयरपोर्ट के पास पकड़ा गया मोटरसाइकिल विस्फोट केस में फरार आरोपी, पिछले साल हुआ था धमाका

एनआईए को आरोपी की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और फिर एनआईए ब्रांच ऑफिस ने उसे गिरफ्तार किया. इससे पहले, 9 अप्रैल को एनआईए ने इस केस (RC 16/24/NIA/DLI) से जुड़ी जांच के तहत नौ जगहों पर तलाशी ली थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को 2024 में हुए मोटरसाइकिल धमाके के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह धमाका अवैध विस्फोटकों को ले जाते समय हुआ था. झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला अमरजीत वर्मा कल दोपहर को कोलकाता एयरपोर्ट के पास दमदम इलाके में पकड़ा गया. 

चिरकुंडा से NIA को मिले थे विस्फोटक

एनआईए को उसकी मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और फिर एनआईए ब्रांच ऑफिस ने उसे गिरफ्तार किया. इससे पहले, 9 अप्रैल को एनआईए ने इस केस (RC 16/24/NIA/DLI) से जुड़ी जांच के तहत नौ जगहों पर तलाशी ली थी. 

इस दौरान झारखंड के चिरकुंडा स्थित अमरजीत के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे. उस समय अमरजीत फरार हो गया था और तब से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था. तकनीकी और जमीनी स्तर की जानकारी के आधार पर अमरजीत को पकड़ने में सफलता मिली.

अगस्त 2024 में हुआ था ब्लास्ट

एनआईए की जांच में पहले ही सामने आ चुका है कि अमरजीत अवैध विस्फोटकों के कारोबार में शामिल था. यह बात अगस्त 2024 में हुए एक मोटरसाइकिल धमाके के बाद उजागर हुई थी. उस समय आरोपी जयदेब मंडल उर्फ बबलू मंडल अवैध विस्फोटक सामग्री ले जा रहा था, तभी दुर्घटनावश विस्फोट हो गया था. इस मामले में जांच अभी भी जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement