उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. पिछले 15 दिनों में भेड़ियों ने चार बच्चों को अपना शिकार बनाया है. लोग अपने बच्चों को लेकर डरे हुए हैं. दिन-रात लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं. भेड़िये छुपने के लिए खेतों में खड़ी गन्ने की फसल का फायदा उठा रहे हैं. वन विभाग की टीम इन्हें पकड़ने में नाकाम है.