समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने आजम खान की जेल से रिहाई को इंसाफ की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा आजम खान के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी. हालांकि, उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में से कोई भी अब तक उनसे मिलने नहीं गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि आजम खान को जेल में क्यों डाला गया और उन्हें इतना प्रताड़ित क्यों किया गया.