बहराइच में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद, हिंसा का दौर जारी है. देर रात एक बार फिर बवाल हुआ जब उपद्रवियों ने नकवा गांव के एक धार्मिक स्थल को निशाना बनाया. इस घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों का डटकर मुकाबला किया और उन्हें खदेड़ने में सफलता प्राप्त की.