बनारस की मस्ती ही उसे दुनिया के सारे शहरों से अलग करती है. सदियों से रहने वाला ठेठ बनारसी हो या फिर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आया कोई श्रद्धालु जो भी बनारस आया उस पर बनारसी मस्ती का रंग चढ़ा, भले ही हालात चाहे जैसे हो. बनारस के तमाम घाट कॉलोनी बाढ़ की चपेट में है. अस्सी घाट तक लोग जा नहीं पा रहे हैं.