यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि एसआईआर (सर्वे ऑफ इलेक्टोरल रोल) के बाद लगभग 2 करोड़ 89 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इस प्रक्रिया के बाद राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 12 करोड़ 55 लाख रह गई है. साथ ही रिवीजन के दौरान करीब 46 लाख मृत मतदाता भी सूची से हटाए गए हैं. यह जानकारी वोटर डाटा की शुद्धि और सही चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए महत्व रखती है.