उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों ड्रोन को लेकर अफवाहें फैल रही हैं. ग्रामीणों के अनुसार, एक हफ्ते पहले आसमान में ड्रोन सात-आठ बार चक्कर लगाते हुए देखा गया था. इस घटना के बाद लोगों में डर बैठ गया है और वे रातभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं. इन अफवाहों के बीच, प्रयागराज पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए गश्त की.