सुल्तानपुर मुठभेड पर यूपी की सियासत जबरदस्त गर्म है. राजनीतिक आरोपों की बौछार हो रही है. तो यूपी पुलिस के एक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं. आजतक संवाददाता सुल्तनापुर के उस गांव पहुंचा जहां मुठभेड़ में मारा गया आरोपी मंगेश यादव रहता था आजतक ने मंगेश के परिजनों से बात की.