scorecardresearch
 
Advertisement

13 साल का लंबा इंतज़ार... पूरी जिंदगी की कमाई दांव पर, फिर भी नहीं मिला घर

13 साल का लंबा इंतज़ार... पूरी जिंदगी की कमाई दांव पर, फिर भी नहीं मिला घर

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित Red Apple homez प्रोजेक्ट में करीब 800 खरीदारों ने सालों पहले फ्लैट बुक किया था, लेकिन 13 साल गुजरने के बाद भी लोगों को घर नहीं मिला हैं. पिछले कई सालों से काम भी बंद पड़ा है. लोगों का आरोप है कि पहले बिल्डर ने काम बंद किया तो लोग कोर्ट गए और खुद एक दूसरे बिल्डर के साथ अधूरा फ्लैट बनाने का फैसला किया, लेकिन अभी तक मामला कोर्ट में चल रहा है और उनकी उम्मीद धीरे- धीरे टूटती जा रही हैं. 

Advertisement
Advertisement