ओवैसी की पार्टी से गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने स्पष्ट कहा कि चुनाव से पहले सभी मुद्दों पर चर्चा की जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है और सभी राजनीतिक दल इसे अपनाते हैं. चुनाव से पहले हर छोटे बड़े विषय पर बात करना जरूरी होता है ताकि गठबंधन सही दिशा में आगे बढ़ सके. वर्मा के इस बयान से स्पष्ट होता है कि गठबंधन को लेकर विचार विमर्श जारी है और सभी पक्षों की राय को महत्वपूर्ण माना जाता है.