Sambhal Mosque Painting Row: संभल में कोर्ट के आदेश पर मस्जिद की पुताई हो रही है. अब पुताई के रंग को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष में आर-पार है. हिंदू पक्ष ने हरे रंग पर सवाल किया है. मस्जिद को सरकारी बिल्डिंग बताते हुए भगवा रंग से पुताई की मांग की है तो मुस्लिम पक्ष भी सामने आ गया. देखिए दोनों पक्षों का क्या है कहना?