संभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर विवाद ने हिंसात्मक रूप ले लिया जब अदालत के आदेश के बाद टीम पुनः सर्वे के लिए पहुंची. नाराज़ भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. भीड़ की उग्रता के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. यह घटना अदालत के सर्वे के आदेश के संदर्भ में हुई है, जिससे स्थानीय लोग भड़क गए हैं.