संभल की जामा मस्जिद में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच बड़ी झड़प हुई जब वहां सर्वे किया जा रहा था. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस पर गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया. इस तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. यह घटना तब हुई जब कोर्ट के आदेश के अनुसार सर्वे करने वाली टीम दूसरी बार वहां पहुंची थी. इस दौरान भीड़ का गुस्सा भड़क उठा और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई.