यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर राहुल गांधी के बयान पर नया विवाद खड़ा हो गया है. राहुल गांधी कहा था कि यूपी में योगी जो कुछ कर रहे हैं वो धर्म नहीं है. योगी कोई संत नहीं हैं. इस पर योगी सरकार के मंत्रियों ने राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा. देखें इस बारें में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य क्या बोले.
Rahul Gandhi made a controversial statement about CM Yogi and said that whatever he is doing in UP is not religion. Yogi is not a saint. On this, UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya retaliated.