28 अगस्त को सुल्तानपुर में डेढ़ करोड़ की ज्वैलरी लूट में शामिल बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद कल से समाजवादी पार्टी जाति देखकर गोली मारने की बात कहने लगी है. इस लूटकांड में शामिल तीन बदमाश पुलिस की गोली से जख्मी हुए हैं. एक बदमाश सरेंडर कर चुका है. लेकिन एनकाउंटर में एक अपराधी मंगेश यादव के कल ढेर होने के बाद से बयानों की गोलियां यूपी में चल रही हैं.