अयोध्या में 5 जून को गंगा दशहरे पर राम दरबार सहित सात मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा, जिसके अनुष्ठान 3 जून से आरम्भ होंगे. इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होंगे. प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल महिलाओं ने कहा, 'देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे'.