मुख्तार अंसारी को लगातार गैंगस्टर एक्ट के तीसरे केस में सजा होगी. इससे पहले गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने अवधेश राय हत्याकांड के बाद दर्ज हुए गैंगस्टर एक्ट के केस में और कृष्णानंद राय हत्याकांड के बाद दर्ज हुए गैंगस्टर केस में भी सजा सुनाई थी. मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने कहा है कि हम हाईकोर्ट में अपील करेंगे, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. देखें रिपोर्ट.