उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को माफिया अतीक अहमद को 'मिट्टी में मिलाने' के लिए धन्यवाद दिया था. पूजा पाल का कहना है कि अतीक अहमद ने उनके पति राजू पाल की हत्या कराई थी. निष्कासन के बाद पूजा पाल ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनकी जान को खतरा है. अखिलेश यादव ने इन आरोपों पर जांच की बात कही है.