scorecardresearch
 
Advertisement

144 साल बाद होगा अगला महाकुंभ, जानें घर पर कैसे करें पवित्र स्नान

144 साल बाद होगा अगला महाकुंभ, जानें घर पर कैसे करें पवित्र स्नान

महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. अगला महाकुंभ 144 साल बाद 2169 में होगा. जो लोग महाकुंभ में नहीं जा पाएंगे, वे घर पर भी पवित्र स्नान कर सकते हैं. इसके लिए भगवान का नाम स्मरण करें, गंगा-यमुना जल से स्नान करें या सामान्य जल से भी स्नान कर सकते हैं. घर पर किया गया यह स्नान महाकुंभ के त्रिवेणी स्नान के समान पुण्य देगा. महाकुंभ में शामिल होने का यह अवसर जीवन में दोबारा नहीं आएगा.

Advertisement
Advertisement