scorecardresearch
 
Advertisement

'29 के पहले मोदी के हाथों होगा श‍िलान्यास', काशी-मथुरा को लेकर हर‍िशंकर जैन का दावा

'29 के पहले मोदी के हाथों होगा श‍िलान्यास', काशी-मथुरा को लेकर हर‍िशंकर जैन का दावा

अयोध्या में कल 22 जनवरी को 12.20 बजे प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं. दर्शन के लिए देश भर से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. काशी विश्वनाथ केस के वकील हरी शंकर जैन भी इस अवसर अयोध्या पहुंचे हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद काशी-मथुरा में भी 2029 तक ग्रैंड मंदिर का निर्माण कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement