यूपी में कानपुर पुलिस ने एक रीलबाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रसून तिवारी कॉलेज की छात्राओं को झूठी कहानी सुनाकर बरगलाता था और गले लगने के लिए कहता था. वह लड़कियों से कहता था कि उसके दोस्तों ने 500 रुपये की शर्त लगाई है और अगर वे गले नहीं लगेंगी तो वह शर्त हार जाएगा.