कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से एक और मौत का मामला सामने आया है; इंजीनियर मयंक की प्रक्रिया के अगले दिन जान चली गई. मयंक की मां ने बताया, 'उन्होंने तुरंत अपना नंबर बंद किया, ब्लॉक किया, सब कुछ खत्म कर दिया,' जब उनके बेटे की हालत बिगड़ी. परिवार ने डॉक्टर अनुष्का त्रिपाठी पर लापरवाही और फर्जी डिग्री रखने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है.