आगरा में तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. उनके यहां से 40 करोड़ के कैश की बरामदगी हुई है. मशीन सो नोटों की गिनती की जारी है. गद्दों में नोटों को रखा गया था. रात भर से नोटों की गिनती की जा रही है. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.