लखनऊ कोर्ट में छंगूर और नवीन की रिमांड पर सुनवाई होनी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 दिन की कस्टडी की मांग की है. ED इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. ED छंगूर और नवीन से उनके बैंक खातों में आए करोड़ों रुपए के बारे में पूछताछ करेगी. साथ ही, बलरामपुर, पुणे और मुंबई जैसे शहरों में खरीदी गई संपत्तियों के लिए पैसे के स्रोत की भी जांच होगी.