कानपुर में तैनात रहे डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला को एसआईटी जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता मनोहर शुक्ला ने आजतक से खास बातचीत में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. शुक्ला ने बताया कि उन्हें मुकदमा वापस लेने के लिए DSP के गुर्गों द्वारा धमकी दी गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऋषिकांत शुक्ला और उनके साथियों ने उन्हें पैसे देने के बहाने ले जाकर एनकाउंटर करने की धमकी दी.