पूर्व WFI अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने पॉक्सो मामले में राहत मिलने के बाद अयोध्या में शक्ति प्रदर्शन किया. अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत हुआ, जिसके बाद हनुमानगढ़ी तक एक बड़ा काफिला निकला जिसमें हजारों समर्थक और पचासों गाड़ियां शामिल थीं. उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया.