उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण दुर्घटना घट चुकी है. झांसी के मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में आग लगने से 10 मासूमों की जान चली गई है. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. इस भीषण आग की चपेट में आने से 16 अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं.