उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में गुरुवार रात एक महिला की जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी. तभी तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया. हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान दुर्गावती के रूप में हुई है, जो कुशीनगर के सलेमगढ़ मोहल्ले की रहने वाली थीं. हादसे के बाद परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे उनकी मौत हो गई.
दुर्गावती के पति बनारसी यादव गुजरात में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं. इलाके में मातम का माहौल है.
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि फुटेज की मदद से ट्रक और चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सलेमगढ़ इलाके में तेज रफ्तार से गुजरते भारी वाहनों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों ने मांग की है कि इलाके में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.