scorecardresearch
 

FB पर दोस्ती, खुद को बताया IAS फिर की शादी... शातिर महिला ने GST अधिकारी को लगाया चूना

यूपी के आगरा में एक महिला ने खुद को अंडर कवर आईएएस बताकर जीएसटी अधिकारी को लाखों रुपये का चूना लगा दिया. महिला ने फेसबुक के जरिए दोस्ती कर जीएसटी अफसर से शादी की और फिर उससे पैसे ऐंठ कर फरार हो गई. ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
ये सांकेतिक तस्वीर है
ये सांकेतिक तस्वीर है

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक जीएसटी अधिकारी ठगी के शिकार हो गए. एक महिला ने शादी करके उन्हें अच्छा-खासा चूना लगा दिया. ठगे जाने के बाद जीएसटी अधिकारी ने पत्नी के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है.

जीएसटी अधिकारी नोबिल कुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी कल्पना पहले से शादीशुदा है. पत्नी ने झूठ बोलकर उससे शादी की और खुद को अंडरकवर आईएएस ऑफिसर बताया. इसके बाद उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए. 

नोबिल और कल्पना के रिश्ते की  शुरुआत फेसबुक के जरिए हुई. नोबिल कुमार के मुताबिक फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती कल्पना मिश्रा से हुई थी. सुल्तानपुर की रहने वाली कल्पना मिश्रा ने खुद को अविवाहित बताया था. 

पीड़ित अधिकारी ने बताया कि बातचीत के बीच कल्पना से पूछने पर उसने बताया कि वो अंडरकवर आईएएस ऑफिसर है. बातचीत के बाद आरोपी युवती ने जीएसटी अधिकारी को शादी करने का प्रस्ताव दिया.

खुद को आईएएस बताकर शातिर महिला ने की शादी

जीएसटी ऑफिस आगरा में तैनात नोबिल कुमार ने कल्पना मिश्रा से शादी के लिए हां कर दी. नोबिल कुमार का आरोप है कि कल्पना ने शादी की शॉपिंग के लिए उससे 71000 रुपये लिए. इसके बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. 

Advertisement

कुछ दिन साथ रहने के बाद कल्पना वापिस चली गई. नोबिल का आरोप है कि इस दौरान कल्पना उससे खर्चे के लिए पैसे मांगती रही और वो उसे रकम भेजते रहे. कल्पना जब वापस नहीं आई तो शक होने पर नोबिल ने उसके बारे में जानकारी इकट्ठी करनी शुरू कर दी.

पहले से शादीशुदा थी ठगी करने वाली महिला

शुरुआती छानबीन में नोबिल को पता चला कि कल्पना मिश्रा पहले से शादीशुदा है और उसकी पहली शादी लखनऊ के रहने वाले मनोज कुमार तिवारी के साथ हुई थी. 

दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है. छानबीन में नोबिल को ये भी पता चला कि कल्पना खुद को मजिस्ट्रेट बताकर लोगों से मिलती है. उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें ठग लेती है और फिर गायब हो जाती है. 

नोबिल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी कल्पना मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 , 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.  पुलिस कल्पना मिश्रा की तलाश में जुटी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement