औरैया में एक महिला ने यातायात नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए कार के बोनट पर बैठकर वीडियो बनी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर परिवहन विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार का 22500 रुपये का चालान काट दिया है.
महिला ने कार के बोनट पर बैठकर दो वीडियो बनाए. एक वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है तो दूसरा वीडियो औरैया के अयाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो को महिला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था, जहां से ये वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो के वायरल होने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की और कार up 79z 8974 के मालिक को साढ़े 22 हजार रुपये का मोटा चालान थमा दिया.