scorecardresearch
 

नहीं वापस लिया बेटी की हत्या का केस, महिला पर सरेराह चाकू से किया जानलेवा हमला

नोएडा में बेटी की हत्या का केस वापस न लेने पर एक महिला पर दो लोगों ने सरेराह चाकू से हमला किया. हमलावर उसे मरा समझकर फरार हो गए। राहगीरों ने गीता को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी वीरू समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
महिला पर सरेराह चाकू से किया जानलेवा हमला (Photo: Representational)
महिला पर सरेराह चाकू से किया जानलेवा हमला (Photo: Representational)

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि अपनी नाबालिग बेटी की हत्या के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने से इनकार करने पर दो लोगों ने एक महिला पर कथित तौर पर हमला कर दिया.

उन्होंने बताया कि इस हमले के सिलसिले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फेज-1 पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि शनिवार रात इस मामले में शिकायत दर्ज की गई.

पीड़िता गीता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 9 जुलाई को वह काम के बाद हरौला से सेक्टर 10 स्थित अपने घर जा रही थी. तभी सेक्टर 2 के लेबर चौक के पास स्कूटर सवार दो लोगों ने उस पर चाकू से वार कर दिया. वह खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ी, जबकि हमलावर उसे मरा हुआ समझकर भाग गए. राहगीरों ने गीता को अस्पताल पहुंचाया.

मान ने बताया कि महिला ने पुलिस को बताया कि 9 अक्टूबर, 2023 को उसकी बेटी की वीरू नाम के एक व्यक्ति ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी, जो इस साल 15 अप्रैल को जमानत पर रिहा होने तक जेल में था. उन्होंने कहा कि गीता ने आरोप लगाया कि जब से वह बाहर आया है, वह उस पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहा था. मान ने बताया कि पुलिस ने हमले के सिलसिले में वीरू, हरगोविंद, हरगोविंद की पत्नी सुखराज, रवि, मनोज, लक्ष्मी और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement