उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महिला ने दो बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी. इसमें महिला की मौत हो गई है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. फिलहाल, पुलिस दोनों बच्चों की तलाश नहीं कर पाई है.
मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा मजरे चंदापुर गांव का है. यहां के रहने वाले 28 साल के मोहम्मद इस्माइल की शादी करीब तीन से चार पहले 25 साल की जहरुम निशा के साथ हुई थी. इन दोनों को दो बेटी भी हैं. पहली बेटी दो साल की है और उसका नाम इरम है. वहीं, दूसरी बेटी का नाम आयशा बानो है और वह 10 महीने की है.
जेठानी से हुआ झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात निशा और उसके जेठानी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रात में ही करीब 12 बजे निशा अपनी दोनों बेटी को लेकर घर से निकल गई. कुछ दूर जाने के बाद उसने नहर में छलांग दी.
महिला का शव बरामद
सूचना पर रात में पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन शव का कहीं पता नहीं चल सका. फिर गुरुवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पुरवा पुल के पास महिला का शव बरामद कर लिया. वहीं, दोनों बच्चों की तलाश जारी है.
जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी- एसपी
मामले में रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया, "जानकारी में आया है महिला और उसके जेठानी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पति से भी झगड़ा हो गया. इस वजह से वह अपने दो बच्चों के साथ मंगलवार को नहर में कूद गई थी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने वहां पहुंच कर तलाशी शुरू की. फिलहाल, महिला का शव बरामद कर लिया गया है. बच्चों के शव अभी नहीं मिले हैं. एनडीआरएफ की टीम भेजी गईं हैं. आगे की कार्रवाई जांच पड़ताल के बाद की जाएगी."