उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक महिला सिपाही ने दारोगा पर रेप और मारपीट का आरोप लगाया है. आरोपी दारोगा झांसी जिले में तैनात है. फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दारोगा और उसके साथी पर एफआईआर दर्ज कर ली है. जांच-पड़ताल चल रही है. जांच के बाद एक्शन लेने की बात कही गई है.
दरअसल, झांसी डीआईजी रेंज ऑफिस में तैनात रही महिला सिपाही ने आरोप लगाते हुए कहा कि 17/18 फरवरी 2023 की रात को उसके घर में शादी थी. शादी का कार्यक्रम चल ही रहा था कि इसी बीच जिले के थाना चिरगांव में पोस्टेड दारोगा रविकांत गोस्वामी अपने साथी संग वहां पहुंच गया. दारोगा ने उसे गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं बेहोशी की हालत में उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फोटो भी खींच लिए.
यह भी पढ़ें: UP: वर्दी सिलवाई, 4 स्टार और नेम प्लेट खरीदे... प्रेमिका से मिलने के लिए युवक बना फर्जी दारोगा
इसके बाद दारोगा ने उसे मुरादाबाद बुलाया और वहां भी उसके साथ होटल के कमरे में साथी संग मिलकर रेप किया. विरोध पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता सिपाही ने बीते सोमवार को मथुरा के थाना जमुनापार में एफआईआर दर्ज कराई. पीड़िता मथुरा की ही निवासी है.
यह भी पढ़ें: रामपुर: रेप पीड़िता से अश्लील चैट करने वाले दारोगा पर एक्शन, SP ने किया सस्पेंड, सिपाही पर भी गिरी गाज
मामले में सीओ सदर संदीप कुमार का कहना है कि जमुनापार इलाके की रहने वाली एक महिला जो झांसी में कांस्टबेल के पद पर तैनात है, उसके द्वारा एक दारोगा के विरुद्ध रेप का आरोप लगाया गया है. फिलहाल, तहरीर मिलने के बाद थाना जमुनापार में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.