scorecardresearch
 

UP: वर्दी सिलवाई, 4 स्टार और नेम प्लेट खरीदे... प्रेमिका से मिलने के लिए युवक बना फर्जी दारोगा

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में एक युवक ने महिला मित्र से मिलने के लिए खुद फर्जी दारोगा बन गया. आरोपी शुभम राणा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और एक विधवा महिला से मुलाकात के लिए पुलिस की वर्दी पहनकर उसके गांव आता था. उसने बाकायदा दारोगा की वर्दी सिलवाई, चार स्टार, नेम प्लेट और पुलिस कैप भी लगाई.

Advertisement
X
फर्जी दारोगा शुभम राणा (Photo: Usman Chaudhary/ITG).
फर्जी दारोगा शुभम राणा (Photo: Usman Chaudhary/ITG).

उत्तर प्रदेश के मेरठ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने महज अपनी महिला मित्र से बेरोकटोक मिलने के लिए खुद को दारोगा बनाकर पेश किया. उसने बाकायदा पुलिस की वर्दी सिलवाई, नेम प्लेट लगवाई और चार स्टार लगाकर इलाके में रोब जमाना शुरू कर दिया. लेकिन आखिरकार उसकी यह नकली 'अफसरी' प्रेम की गिरफ्त में ही आकर टूट गई.

मामला मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के सैनी गांव का है. यहां एक महिला अपने ससुराल में रहती है. उसके पति का कुछ साल पहले निधन हो चुका है. इस बीच महिला की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी शुभम राणा (28) से हुई. शुभम महिला से मिलने उसके घर अक्सर आता था. किसी को शक न हो, इसलिए उसने एक पुलिस अधिकारी की तरह वर्दी पहननी शुरू कर दी और खुद को दादरी, ग्रेटर नोएडा थाने में तैनात उपनिरीक्षक बताने लगा.

यह भी पढ़ें: 8 साल में यूपी पुलिस... एनकाउंटर में 238 बदमाश ढेर, 9 हजार से ज्यादा के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ में मेरठ टॉप

शुक्रवार को भी शुभम महिला से मिलने पहुंचा, लेकिन महिला के ससुराल पक्ष को कुछ शक हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया. जब थाने लाकर उससे पूछताछ की गई, तो पूरा मामला उजागर हुआ. युवक फर्जी दारोगा निकला. पूछताछ में उसने बताया कि वह वन विभाग में करीब दो साल पहले कुछ महीनों के लिए टेंपरेरी नौकरी कर चुका है. 

Advertisement

'पूछताछ में आरोपी ने कही ये बात'

वहीं से उसने सरकारी सिस्टम को करीब से देखा और फर्जी पहचान का विचार आया. पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, चार स्टार, अंगोला शर्ट, पुलिस कैप, फर्जी नेम प्लेट, नकली पुलिस परिचय पत्र और मोबाइल बरामद किया है. मोबाइल में वर्दी में फोटो और रील्स भी मौजूद थीं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने वर्दी मुजफ्फरनगर के एक टेलर से सिलवाई थी.

'मामले में मेरठ एसएसपी का बयान'

मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. महिला की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. मामले ने पुलिस-प्रशासन को भी चौंका दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement