scorecardresearch
 

'पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में जहर दे दिया, अब नहीं बचूंगा', अलीगढ़ में फौजी की मौत, भाई को लास्ट कॉल कर बताई थी ये बात

मृतक का नाम मेघश्याम है. वह जाट रेजीमेंट में पोस्टेड था. उसने मरने से पहले अपने बड़े भाई को कॉल कर बताया कि पत्नी व उसके साथियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया है, अब वह नहीं बचेगा. इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

यूपी के अलीगढ़ में पत्नी से मिलने आए जाट रेजीमेंट के एक फौजी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक का नाम मेघश्याम है. उसने मरने से पहले अपने बड़े भाई को कॉल कर बताया कि पत्नी व उसके साथियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया है, अब वह बचेगा नहीं. इसके कुछ देर बाद जब पुलिस घटना की सूचना पाकर मेघश्याम के पास पहुंची तो डायल-112 की गाड़ी से उसे टप्पल सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस अब पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.  

दरअसल, पिसावा थाना इलाके के गांव दमुआका निवासी पिंकी की शादी 7 साल पहले टप्पल के गांव मथना कीलपुर निवासी मेघश्याम से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पिंकी ने अपने पति व ससुराल के अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया. दोनों अलग-अलग रहने लगे. अभी तक मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

मृतक मेघश्याम के बड़े भाई गौरीशंकर का कहना है कि कल छोटा भाई अपनी पत्नी से मिलने के लिए गांव नगला बिजना गया था, जहां उसकी पत्नी कॉस्मेटिक की एक दुकान चलाती है. हालांकि, हफ्ते में 6 दिन वह किसी कंपनी में काम करती है. रविवार को छुट्टी वाले दिन ही दुकान पर आती है. 

बीते रविवार की शाम को जब पति मेघश्याम उसकी दुकान पर पहुंचा तो पत्नी ने बवाल काट दिया. उसने शोर मचाते हुए दुकान का शटर गिरा दिया और पुलिस को सूचना दे दी. इस बीच मेघश्याम वहां से गांव जलालपुर पहुंच गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे CHC टप्पल में भर्ती कराया गया. CHC में उसने अपनी पत्नी पर कोल्डड्रिंक में जहर देने का आरोप लगाया. इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement
मृतक मेघश्याम

मामले में डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया हमारे पास 112 पुलिस की गाड़ी एक मरीज़ को लेकर आई थी. उसकी हालत बहुत खराब थी. ऐसे में उसे इमरजेंसी उपचार दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

वहीं, DSP वरुण कुमार सिंह ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया अलीगढ़ के पिसावा थाना इलाके से डायल-112 को एक सूचना प्राप्त हुई थी. मेघश्याम नाम के व्यक्ति ने सूचना दी थी कि पत्नी द्वारा सुलह कराने की बात कहकर उसे गांव बुलाया गया. मगर वहां पर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया गया. पुलिसकर्मियों ने मेघश्याम को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement