scorecardresearch
 

गाजियाबाद में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन जलकर हुई खाक, Video

गाजियाबाद (Ghaziabad) में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. यहां एक फ्लैट (Flat) की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन (washing machine) में अचानक आग लग गई. इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने नजर पड़ी तो तुरंत जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धधकते सूरज का ये रूप लोगों को डरा रहा है.

Advertisement
X
फ्लैट की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में लगी आग.
फ्लैट की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में लगी आग.

Ghaziabad News: पूरे देश में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. धधकते सूरज का ये रूप डराने वाला है. कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री पार जा चुका है. आज नोएडा में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई. गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक फ्लैट की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन (washing machine) में अचानक आग लग गई. जब लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. सोसायटी के लोग इकट्ठे हो गए और जैसे तैसे आग को काबू किया.

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, यह घटना गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन ऑफिसर सिटी 2 सोसाइटी की है. यहां एक फ्लैट की  बालकनी में वॉशिंग मशीन रखी हुई थी. लोगों का कहना है कि तेज गर्मी के बीच किसी तरह वॉशिंग मशीन में आग लग गई. देखते ही देखते धुआं उठने लगा और मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह फ्लैट में धुआं उठ रहा है और जलकर मशीन की हालत क्या हो गई.

यह भी पढ़ें: Delhi: फायर ब्रिगेड को एक ही दिन में आए 200 कॉल, प्रचंड गर्मी के साथ ही बढ़ गईं आग लगने की घटनाएं

बालकनी में जैसे ही धुआं उठा तो लोग तुरंत बिल्डिंग के पास पहुंचे. आनन-फानन में लोगों ने पास के फ्लैट में रहने वालों को सचेत किया और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. सोसायटी के लोगों ने देखा बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में आग लगी है. लोगों ने मशीन में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक मशीन खाक हो चुकी थी. हालांकि आग बुझने से बड़ा हादसा टल गया. वॉशिंग मशीन में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

बता दें कि आज नोएडा की एक बहुमंजिला सोसायटी में AC फटने से भीषण आग लग गई. कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए. यह मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard) का है. AC में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया. सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement