यूपी में वांटेड एक महिला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह हत्या के मामले में फरार चल रही थी. उसपर 25,000 रुपये का इनाम था. इससे पहले 3 मई को इसी मामले में वांछित मोहम्मद फैजान नाम के शख्स को स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, महिला आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है.
मामले में अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 22 वर्षीय कैली तंवर को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी पर यूपी में 25,000 रुपये का इनाम था. अधिकारी ने कहा कि लोनी में दो समूहों के बीच पुरानी दुश्मनी के कारण एक हत्या हुई थी, जिसमें कैली तंवर की संलिप्तता थी.
अधिकारियों के मुताबिक, कैली तंवर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली है और दीपक अगरौला-कर्मवीर काला गिरोह की सदस्य है. उसे सोमवार को राजधानी दिल्ली के फतेहपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार, कैली तंवर गाजियाबाद के लोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले पर 25,000 रुपये का इनाम था. दिल्ली पुलिस को तंवर के फतेहपुर में बस स्टैंड के पास एक घर में रहने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने इलाके में छापा मारा और उसे दबोच लिया.
डीसीपी (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा, "गुप्त सूचना के आधार पर हत्यारोपी कैली तंवर को सोमवार को फतेहपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान महिला ने हत्या की बात कबूल कर ली और कहा कि पुरानी दुश्मनी के कारण यह घटना हुई थी. वहीं, यूपी पुलिस ने कैली की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था."
डीसीपी ने आगे कहा कि इससे पहले 3 मई को इसी मामले में वांछित मोहम्मद फैजान नाम के शख्स को स्पेशल सेल की टीम ने हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.