उत्तर प्रदेश के आगरा में मौजूद ताजमहल एक बार फिर सुर्खियों में है. ताजमहल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे 3 सेकेंड के इस वीडियो में एक महिला ताजमहल के गार्डन एरिया में नमाज पढ़ती नजर आ रही है. वह रॉयल गेट के सामने गार्डन में बैठी है, जबकि ऐसा करने पर पाबंदी है.
कहा जा रहा है कि महिला ने ना सिर्फ गार्डन की रेलिंग फांदकर नियम तोड़े हैं, बल्कि ताजमहल के गार्डन में बैठकर नमाज भी अता की है. महिला ने ऐसा क्यों किया इस बात पर सवाल उठ रहे है कि महिला कौन है. वह कहां की रहने वाली है. फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो पर लिया जा रहा है संज्ञान
अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि वायरल फोटो और वीडियो पर संज्ञान लिया है. सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो और वीडियो सामने आई है. गुरुवार को करीब 20,000 पर्यटको ने ताजमहल का दीदार किया है. वायरल वीडियो किस तारीख का है. इस बात की अब तक जानकारी नहीं हो पाई है.
देखें वीडियो...
पहले भी पकड़े गए हैं लोग
उन्होंने बताया कि पूर्व में जो लोग ताजमहल के प्रतिबंधित एरिया में नमाज पढ़ते हुए पकड़े गए है. उन्हें या तो पुलिस के सुपुर्द किया गया है या फिर माफीनामा लिखवाने के बाद छोड़ दिया गया. अधीक्षण पुरातत्वविद ने यह भी बताया कि नियम के अनुसार ताजमहल में नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद के पास जगह निर्धारित है. इसके अलावा किसी अन्य स्थान पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है. नियम का उल्लंघन करने वाले पर्यटक को पकड़ा जाता है. जरूरत पड़ने पर पुलिस के सुपुर्द भी किया जाता है.