उत्तर प्रदेश में वाराणसी (Varanasi) के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (Government Railway Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 लाख रुपये कैश के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी दून एक्सप्रेस से हावड़ा भागने की कोशिश में था. फिलहाल इनकम टैक्स विभाग को इस मामले की सूचना दे दी गई है. विभाग इस मामले की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पश्चिमी छोर की है. यहां एक युवक ट्रेन का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान स्टेशन पर गश्त कर रहे सिपाहियों ने युवक को देखा और उसके व्यवहार पर शक हुआ. इसके बाद जब पुलिस ने युवक से बैग खोलने को कहा और चेकिंग की तो उसमें 500-500 रुपये की गड्डियां भरी हुई थीं.
इसके बाद पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया. पूछताछ में आरोपी युवक कैश के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका. इसके चलते जीआरपी ने इनकम टैक्स विभाग को पूरे मामले की सूचना दी.

यह भी पढ़ें: Kanpur: साइकिल से बैंक लूटने पहुंचा था युवक, गार्ड, मैनेजर-कैशियर पर किया था अटैक, सामने आया घटना का CCTV
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रितेश के रूप में हुई है, जो वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र के गायघाट का रहने वाला है. वह शहर के चौक इलाके में स्थित सिद्धिविनायक टंच नाम की फर्म में काम करता है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कैश से भरा बैग हावड़ा लेकर जाने की फिराक में था.
कैश का सोर्स क्या है और इसका इस्तेमाल क्या था, इसकी जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि कैश किसी अवैध गतिविधि से जुड़े है या नहीं. जीआरपी ने मामले को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है, जो अब इस कैश के सोर्स की जांच करेगा. घटना के बाद जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.