scorecardresearch
 

मुरादाबाद: डिजिटल अरेस्ट और 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी मामले में 2 गिरफ्तार

मुरादाबाद जिले में साइबर गिरोह के दो सदस्यों को डिजिटल अरेस्ट और 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ये ठगी की थी.

Advertisement
X
डिजिटल अरेस्ट और 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी मामले में 2 गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
डिजिटल अरेस्ट और 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी मामले में 2 गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में साइबर गिरोह के दो सदस्यों को डिजिटल अरेस्ट और 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. नोएडा साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट किया. उन्होंने दावा किया कि पीड़ित मानव तस्करी के मामले में शामिल है और फिर उससे 2.39 करोड़ रुपये ठग लिए.

आरोपियों की पहचान मुकेश सक्सेना और अनीस अहमद के रूप में हुई है, जो मुरादाबाद के रहने वाले हैं और गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया है. नोएडा की डीसीपी (साइबर क्राइम) प्रीति यादव ने कहा, 'शिकायतकर्ता ने 18 मार्च को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308 (2), 319 (2), 318 (4) और आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत शिकायत दर्ज कराई थी.'

उन्होंने कहा,'पीड़ित ने उल्लेख किया है कि गिरफ्तार आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल गिरफ्तारी की. उन्होंने दावा किया कि पीड़ित मानव तस्करी में शामिल है और फिर उससे 2.39 करोड़ रुपये ठग लिए.' उन्होंने आगे कहा कि शिकायत प्राप्त होते ही आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement