मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इसी बीच प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव ने पुलिस-प्रशासन पर चुनाव में सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मैंने जीवन में ऐसा चुनाव नहीं देखा, जब प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार के इशारे पर जनता को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अधिकारी ही सीधे वोट मांग रहे हो. शिवपाल यादव ने प्रसपा और सपा के विलय से जुड़े सवाल पर कहा कि यह भी हो जाएगा.
शिवपाल यादव ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान शिवपाल यादव से जब पूछा गया कि अब वे अखिलेश यादव के साथ आ गए हैं, तो क्या प्रसपा का सपा में विलय हो जाएगा. इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि जब दिल मिल गए हैं, तो यह भी हो जाएगा, चुनाव के बाद इसे देखेंगे.
शिवपाल ने कहा कि पिछले 4 दिन में अति हो गई. एडिशनल एसपी, सीओ के नेतृत्व में 10-10 गाड़ियां लेकर प्रशासन के लोग निकल रहे हैं. ये लोग सपा कार्यकर्ताओं के यहां छापे मार रहे हैं. हमारे प्रतिनिधी को घर में घुसकर दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार किया. फिर मुझे जाना पड़ा, मैंने डीएम और एसपी से बात की, मैंने खुद जाकर उसे छुड़ाया.
पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगी डिंपल- शिवपाल
शिवपाल यादव ने कहा कि डिंपल यादव पुराने रिकॉर्ड तोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि अगर वे रिकॉर्ड वोटों से जीतीं, तो इसका श्रेय मुझे भी जाएगा, लेकिन मुझसे ज्यादा नेताजी को जाएगा, क्योंकि जनता नेताजी को श्रद्धांजलि के रुप में अपना वोट देना चाहती है. उन्होंने कहा कि जो हमारा विकास का मॉडल रहा है, वह लोगों ने देखा है. हमने विकास किया है, इस वजह से जनता हमारे साथ है. देखिए हम लोग अब साथ हैं और अब आज ही नहीं हमेशा हमेशा के लिए साथ हूं और इसी तरीके से साथ रह कर के हम लोग हमेशा राजनीति करेंगे.
सुरक्षा वापस लिए जाने के मुद्दे पर क्या बोले शिवपाल?
आवास और सुरक्षा वापस लिए जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि देखिए छोटे दिल के लोग ऐसा काम करते हैं. ऐसे लोगों से यही उम्मीद थी. देखिए हमें न सरकारी आवास की चिंता है ना ही सुरक्षा की. जब कार्यकर्ता और जनता हमारे साथ है तब हमें सुरक्षा की चिंता नहीं. मुझे कोई भय भी नहीं, न हीं आवास की कोई चिंता है. शिवपाल यादव ने कहा कि आज चुनाव हो रहा है, इसलिए मेरी भूमिका पार्टी में संरक्षक की होगी या नहीं, इन बातों से कोई मतलब नहीं है. पहले चुनाव हो जाने दीजिए.