उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए एक शेर सुनाया. उन्होंने कहा,'बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, आग लगाकर आज बहारों की बात करते हैं, वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं.'
दरअसल, सीएम योगी विधानसभा के सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा,'बिहार की बीमारी अब उत्तर प्रदेश में भी आ गई है.' दरअसल इससे पहले अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर यूपी सरकार को टारगेट किया. अखिलेश ने सवाल किया,'जातिगत जनगणना पर सरकार चुप क्यों है? जवाब क्यों नहीं देती, पिछड़ा और दलितों की स्थिति क्या है, जातिगत जनगणना की मांग पर सरकार का क्या रुख है. उन्होंने आजम खान का जिक्र करते हुए कहा केवल वोट के लिए आजम खान को जेल भेजा गया है.'
सीएम ने क्यों कहा- विरोधी दल को होना चाहिए खुश
अखिलेश के बयान पर सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी की धारणा बदली है. नजरिया बदला है, जो सबसे बड़ी पहचान है. एक ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए प्रयास किया है. विरोधी दल को भी खुश होना चाहिए जिसका लाभ सबको मिलेगा. इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए.
विरोधी लीक से हटकर बोलने की आदत से ग्रसित
इस पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'मुझे इस बात का दुख है कि विरोधी दल के नेता लीक से हटकर बोलने की आदत से ग्रसित हैं. जो बीमारी बिहार की थी, वो यहां भी आ गई है. इनकी बात सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ.'
सीएम योगी ने किया सबसे बड़े बजट का जिक्र
सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारी प्रति व्यति आय 2017 से 43 हजार से बढ़कर 2023 में 83 हजार हुई है. अर्थव्यस्था भी अब 24.5 लाख करोड़ तक पहुंच गई है. 60 हजार करोड़ की कुल लागत के साथ अब तक का सबसे बड़ा बजट लेकर सरकार आई है.