उत्तर प्रदेश के बांदा में पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गयी. यहां जब गाड़ी मालिक अपनी गाड़ी लेने के लिए पहुंचा तो स्तब्ध रह गया. उसने जैसे ही कार का गेट खोला तो शव देखकर उसके होश उड़ गए. उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस के बड़े अफसर भारी पुलिस बल और पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर अहम सबूत इकट्ठा किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी के माध्यम से आत्महत्या और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शंकर नगर इलाके का है. गाड़ी मालिक ने बताया कि वह अपनी कार लेकर निजी काम से जाने के जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि कार के अंदर शव पड़ा हुआ था. शोर मचाया तो पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस को सूचना दी गयी. गाड़ी मालिक ने आगे बताया कि मेरे एक दोस्त ने परसों गाड़ी को लॉक आदि करके पार्किंग में खड़ा कर दिया था और चाभी मुझे दे दी थी. इसलिए मुझको नहीं पता यह कैसे हुआ और ये शव गाड़ी के अंदर कैसे पहुंच गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ASP बांदा शिवराज ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शंकर नगर इलाके में एक गाड़ी में शव मिलने की सूचना मिली, जिस पर हम सभी मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद शव में कोई गहरी चोट के निशान नही मिलें हैं, गाड़ी मालिक से पूछताछ की जा रही है. उसने बताया एक लॉक टूटा था, जिससे कोई भी अंदर जा सकता था. शव को कब्जे में लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.