scorecardresearch
 

UP: सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 अरेस्ट

भोले-भाले और जरूरतमंद लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. एसटीएफ ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यूपी STF ने सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

लखनऊ में सक्रिय होने की मिली थी सूचना

गौरतलब है कि एसटीएफ को इस गिरोह के लखनऊ में सक्रिय होने की सूचना मिली थी. इस पर टीम ने ऑपरेशन शुरू कर इनकी तलाश शुरू की. इसी क्रम में टीम को सूचना मिली कि ये गिरोह चारबाग में आशीर्वाद होटल के पास है.

आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे की संभावना

टीम ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान राहुल सिंह, पवन वर्मा, अजीत सिंह और अंकित श्रीवास्तव के रूप में हुई है. आरोपियों से पूछताछ में अहम खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement